Wednesday, October 8, 2025
0 0
Homeताजा समाचारअतीक-अशरफ की हत्या के बाद यू.पी लगा हाई-अलर्ट

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद यू.पी लगा हाई-अलर्ट

Read Time:3 Minute, 29 Second

अतीफ-अशरफ की हत्या के बाद यू.पी लगा हाई-अलर्ट

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है| वही, मेरठ में भी अधिकारी अलर्ट मुड में आ गए है | एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने रात भर में ही पूरे शहर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था देखी |

वही एडीजी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अगले आदेशों तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है | वाहून रात को भी सभी दुकानों को भी बंद करा दिया गया है |

अधिकारीयों का काफिला सबसे पहले भूमिया पुल पर पहुंचा | यहाँ पर पुलिसकर्मी मुस्तैद मिले | इसके बाद घंटाघर, हापुड़ अड्डा, बेगमपुल समेत दिल्ली रोड पर भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया | यहाँ तैनात पुलिसकर्मीयों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिए |अतीफ-अशरफ की हत्या के बाद यू.पी लगा हाई-अलर्ट

वहीँ इंटेलीजेंस भी अलर्ट हो गई है और क्षेत्रों में निगरानी बनाए हुए है | शहरभर में रात को खुलने वाले दुकानों को भी पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया है | अधिकारीयों ने पुलिस को रात भर गश्त करने का निर्देश भी दिए है | वहीं, सोशल मिडिया पर भी निगरानी करने का निर्देश एसएसपी के द्वारा दिए गए है

पूरे UP में धरा 144 लागू, 4 लोग एकसाथ जमा नहीं हो सकते है

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अस्स्रफ अहमद की पुलिस की कस्टडी में हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धरा 144 लागू क्र दी गई है | यानि कि धरा 144 लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में चार या चार से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते है , न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इसकी जानकारी अधिकारीयों ने दी है |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया है मुख्यमंत्री ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए है | मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदसीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जाँच आयोग ) के गठन के भी निर्देश दिए है |

क्या होती है सीआरपीसी की धरा 144?

सीआरपीसी की धरा 144 शांति कायम करने के लिए उस स्थिति में लगे जाती है, जब किसी तरह से दंगे की आशंका होती है , धरा 144 लगने के बाद उस इलाके में चार या चार से अधिक व्यक्ति एक साथ खड़े नहीं हो सकते है , धरा 144 को लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी की और से आधिकारिक सूचना जारी की जाती है |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!