जमीन के बाद अब समुद्री सुरक्षा भी होगी पुख्ता : कच्छ राजस्थान का जैसलमेर हो, या अरुणाचल प्रदेश या फिर गुजरात का कच्छ इलाका … हमारे देश की सीमा पर चाहे जैसे भी परिस्थिति हों … गृह मंत्री अमित शाह की हमेशा यही रणनीति रही है कि सरहदों पर सुरक्षा हमेशा मजबूत रहे | इस कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात कच्छ में समुद्री सुरक्षा मजबूत करने का अचूक प्लान बनाया है |
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कच्चे जिले में संवेदनशील सर क्रीक और हरामि नाला का दौरा किया और यहां 257 करोड़ रुपए की लागत वाले मूरिंग प्लेस लंगरगाह की नींव रखी मूरिंग प्लेस 400 से अधिक जलीय वाहन और पाकिस्तान के साथ तटीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित चौकिया की फ्लोटिंग बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट्स ) की सर्विस और रखरखाव में मदद करेगा |
मुरिंग प्लेस की क्या -क्या खासियत
कोतेश्वेर में 60 एकड़ में फैले मुरिंग प्लेस के भूमि पूजन के बाद अमित शाह ने कहा , एक बार तोयर हो जाने के बाद , बीएसफ की समुद्री टुकड़ी द्वारा उयोग की जाने वाली नौकाओं को सीमा क्षेत्र में आसानी से बनाए रखा जा सकता है | आपके पास 400 से अधिक पानी के जहाज है और यह सुविधा उन्हें अच्छी स्थिति में रखने में मदद करेगी |
इस लंगरगह में प्रशानानिक भवन , ऑफिसर्स मेस , कैंटीन , परेड ग्राउंड, प्रशिक्षण केंद्र, और सर क्रीक में बीएसफ द्वारा संचालित वाटरक्राफ्ट और फ्लेटिंग बीओपी के लिए एक वर्कशॉप शामिल होगी | प्रत्येक फ्लेटिंग बीओपी लगभग 30 कर्मियों और कई निगरानी उपकरण ले जा सकती है |
जमीन के बाद अब समुद्री सुरक्षा भी होगी पुख्ता
.गृह मंत्री ने यहाँ सर क्रीक एरिया का दौरा किया | इस दौरान न्यूज 18 इंडिया की टीम भी बीएसफ की उस जांबाज पेट्रोलिंग टीम का हिस्सा बनी, जो खतरनाक लहरों करे बीच भारतीय सीमओं की सुरक्षा करती है | इस पेट्रोलिंग के दौरान जवानो से भी ब्बत हुई , जिसमें उन्होंने बताया कि ‘अक्सर मछुआरे पाकिस्तान की तरफ से भारत में दाखिल होते है , उनपर हमेशा हमारी नजर रहती है’
तटीय सुरक्षा देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण
अमित शाह ने कहा कि बीएफ को उन क्षेत्रों में सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है जहां तापमान शून्य से 43 डिग्री नीचे से 43 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और वे सुंदरबन और हरामी नाला से सटे क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहते हैं उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के बाद बीएसएफ को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी | उन्होंने कहा, तटीय सुरक्षा देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है गुजरात के तट पर कई महत्वपूर्ण संस्थाएं परमाणु स्टेशन, मिसाइल प्रक्षेपण, अनुसंधान केंद्र उद्योग और बंदरगाह स्थित है उनकी 365 दिन 24 घंटे सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है |