Wednesday, October 8, 2025
0 0
Homeलाइफस्टाइलकाले दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाएगा ऑलिव ऑइल इस तरह करें इस्तेमाल

काले दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाएगा ऑलिव ऑइल इस तरह करें इस्तेमाल

Read Time:3 Minute, 35 Second

काले दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाएगा ऑलिव ऑइल , इस तरह करें इस्तेमाल: चेहरे पर होने वाले पिम्पल्स और डेन कुछ समय के बाद ठीक तो हो जाता है , लेकिन यह चेहरे पर दाग छोड़ जाते है | दरअसल ,तेज धुप औए पसीने के कारन चेहरे पोर्स ब्लॉक हो जाते है | जिसकी वजह से स्किन पर दाने हो जाते है |

इसके अलावा, आहार में पोषण के कमी के कारण भी चेहरे की समम्स्याओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है | स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप ऑलिव आयल (जैतून का तेल ) का इस्तेमाल कर सकते है | जिससे आपकी त्वचा के दाग – धब्बे तेजी से साफ होते है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है |

त्वचा को पोषण और हाईड्रेट करें

त्वचा को पोषण प्रदान करने के लिए आप ऑलिव आयल का उपयोग कर सकते है | इसमें विटामिन ए,डी और इ पाया जाता है | इसके साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की मॉइस्चराइज करने के काम करते है | इससे स्किन का रूखापन दूर हो जाता है | इसके नियमित उपयोग से काले धब्बे दूर होते है और चेहरे पर निखर आता है |

त्वचा के रंग को एक समान बनाए |

ऑलिव आयल में मौजिद एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है | इसमें पाए जाने वाला पॉलीफेनोल्स फ्री रेडिकल्स और ओक्सिडेटिव स्ट्रेस (बढ़ती उम्र का लक्षण ) को दूर करने में सहायक होते है | इससे चेहरे के डार्क स्पॉट तेजी से काम होने लगता है | इसके आलावा विटामिन ई स्किन के रंग को एक सामान बनाने में मदद करता है | ऑलिव आयल से मसाज करने से हाइपरपिंगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाती है |

युवी किरणों से करें बचाव

तेज धुप और युवी किरणों से चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हो जाते है | ऑलिव आयल युवी किरणों की वजह से होने वाले प्रभावों को काम करता है | साथ ही साथ सन टैनिंग को दूर करने में सहायक होता है |

डार्क स्पॉट्स के लिए जैतून के तेल का उपयोग कैसे करें –

  • इसे इस्तेमाल करने से पहले अप्प चेहरे को क्लींजर से साफकर लें |
  • अपनी उँगलियों पर होदा सा ऑलिव आयल को लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज कर्ट हुए चेहरे पर लगाएं|
  • जब तेल अच्छी तरह से स्किन में सुख जाय ,तो करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें |
  • इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे धो लें

कुछ सप्ताह के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा | ऑलिव आयल ले इस्तेमाल से चेहरे के पिम्पल्स, झुर्रियां की समस्या को भी ठीक कर सकते है | इस तेल को आप फेस मास्क या फेस पैक के साथ भी उपयोग कर सकते है |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!