Wednesday, October 8, 2025
0 0
Homeताजा समाचारबेगुसराय में तीन पिस्तौल और गोली के साथ लेडी डॉन हुई गिरफ्तार

बेगुसराय में तीन पिस्तौल और गोली के साथ लेडी डॉन हुई गिरफ्तार

Read Time:3 Minute, 14 Second

अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है | पुलिस ने इनपुट के आधार पर पेशेवर अपराधियों से सांठगांठ कर अपराध करने वाली एक महिला को बड़ी मात्र में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है | यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में दी |

एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जेल भेजे गए कुख्यात पेशेवर अपराधियों से मिले लिंक के डाटा का विश्लेषण करने के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम काम कर रही थी | इसी दौरान सुचना मिली कि जिला मुख्यालय में किराये का मकान लेकर रहने वाले कैथमा विवासी रुपेश कुमार की पत्नी अंकिता कुमारी उर्फ़ अनीता राय के किराये के कमरे में सोनार के यहाँ डकैती की योजना बनाने के लिए अपराधी जुटे है |

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रामनिवास, एवं नगर थाना के महिला और पुरुष सिपाही द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विष्णु चौक के नजदीक हरिनाथ नगर स्थित दिलीप सह के मकान की घेराबन्धी की गई | मकान मालिक के सहयोग से महिला के कमरे में छापेमारी कर उसे हिरासत में ले लिया गया | तलाशी के दौरान पलंग में बने बॉक्स से तीन देसी पिस्तौल एवं पांच गोली बरामद किया गया |

एसपी ने बताया की महिला के पास से मिले दो मोबाइल की जाँच के कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है | इसकी गिरफ़्तारी से जिला मुख्यालय में एक सोनार के यहाँ बड़ी डकैती की बनाई गई योजना को विफल करने के साथ कई बड़ी घटना को टाल दिया गया है | जाँच में पता चला की या महिला कई पेशेवर अपराधियों के संपर्क में थी तथा उनका हतियार अपने पास रखती थी | इइन लोगों ने पैसा वाले कई और लोगों ले यहाँ रेकी की थी , सभी योजना को विफल और नाकाम कर दिया गया |

गिरफ्तार महिला के पति रुपेश सिंह उर्फ़ बिट्टू भी डकैती की योजना बनाने के अपराध में मुफस्सिल पुलिस ने बीते 17 मार्च को चार अन्य अपराधियों के साथ हथियार एवं गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था | अब गिरफ्तार महिला के साथ उसकी तीन वर्षीय पुत्री नयनी कुमारी भी जेल जाएगी |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!