साक्षी मालिक इस समय मालदीप में हैं और जिस तरह की तस्वीरें रोज पोस्ट कर रही है वे किसी से छिपी नहीं है | उन्होंने जैसे ठान ही लिया है कि पारा हाई करके ही रह्र्गी | इस समय भी उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिनमें वो काफी बोल्ड लग रही है |
साक्षी मालिक का ये अंदाज कमल का है और लोग इसको कातिलाना भी कह रहे है | इस लुक की बात करें तो साक्षी मालिक ने इस दौरान कलरफुल ब्रलेट पहनी हुई थी और निचे जो कपड़ा लपेटा था वो साइड से पूरी तरह खुला हुआ था |
सेक्सी टांगे दिखाने के चक्कर में उन्होंने कभी अपना पैर ऊपर की तरफ उठाया तो कभी बैठकर पोज देते हुए वो नजर आ रही थी | कलरफुल ड्रेस में बेहद हॉट लग रही साक्षी मालिक ने इन तस्वीरों के साथ लिखा , सुनहरा आवर मूड जब मौसम हर मिनट बदल रहा है |
इसके बाद उनके चाहने वाले कई तरह के कमेंट्स कर रहे है जो कि काफी पसंद किये जा रहे है | वही एक यूजर ने लिखा बहुत खूब लग रही हो | जबकि एक यूजर ने लिखा कि , मैंने कहानियां में परियों के बारे में बहुत सुना है लेकिन आज मैंने सच में देख ली |
इस तरह के ढेरों सरे कमेंट्स सामने आ रहे है लेकिन एक्ट्रेस ने किसी तरह का रिएक्शन इन तस्वीरों पर नहीं दिया | लोग उनको हॉट,सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेस की उपाधि से सम्मानित कर रहें है लेकिन साक्षी ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया |
बता दें कि साक्षी मलिक को फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी के लिए जाना जाता है और अक्सर देखा जाता है कि उनके फैन्स उसको लेकर उनका जिक्र करते रहते है | इन तस्वीरों के आलावा भी साक्षी मलिक ने कई पोस्ट किये है जो कि धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
