Wednesday, October 8, 2025
0 0
HomeखेलIndia V/S Sri Lanka :3 बड़े स्टार्स के बगैर उतरेगी टीम इंडिया...

India V/S Sri Lanka :3 बड़े स्टार्स के बगैर उतरेगी टीम इंडिया कैप्टन हार्दिक के लिए हो सकती है प्लेइंग XI

Read Time:4 Minute, 26 Second

India V/S Sri Lanka T20 Series. भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 मंगलवार को खेला जाएगा | हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी | यह पहली बार होगा जब भारत की टीम पहली बार 3 बड़े खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरेगी | इनमें ओपनिंग कॉन्बिनेशन भी इस प्रकार बदला हुआ नजर आएगा और टीम का गेंदबाजी अटैक भी फ्रेश होगा |

इन खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी सोनी नहीं है | इसकी वजह से टीम के बैटिंग ऑर्डर भी बदलाव देखने को मिलेगा | वहीं गेंदबाजी अटैक भी अर्शदीप सिंह, इमरान मलिक, और हर्ष पटेल के हाथ में होगा | रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में कप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं | वही टीम में सूर्यकुमार यादव को वाइस कैप्टन आ गया है

इस तरह होगा ओपनिंग की शुरुआत

रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में अपनी जिम्मेदारी संभवत ईशान किशन ऋतुराज गायकवाड निभाएंगे | दोनों बल्लेबाज आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर चुके हैं और माना जा रहा है कि यह भारतीय ओपनिंग जोड़ी भविष्य के लिए तैयार की जा रही है | इनमें तीसरे ओपनर के तौर पर शुभ्मन गिल को शामिल किया गया है | और किसी मैच में भी टीम के ओपनिंग करते देख सकते हैं

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

भारतीय टीम में विराट कोहली नहीं है और नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव उनकी जगह उतर सकते हैं इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन के बीच चौथा नंबर बैटिंग के लिए होड़ मचेगी लेकिन यह माना जा रहा है कि संजू सैमसन के अनुभव को देखते हुए उन्हें नंबर चार पर उतारा जाएगा | इसके बाद कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बैटिंग करते दिखेंगे | हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम में हरफनमौला की भूमिका निभा सकते हैं |

6 बॉलर्स के साथ टीम इंडिया

कैप्टन हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ कुल 6 गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं | इसमें अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और इमरान मलिक शामिल रहेंगे | इनके अलावा मुकेश कुमार और शिवम मावी भी टीम में शामिल है इन खिलाड़ियों को भी टीम मैनेजमेंट रख सकता है वही स्पिनर के तौर युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा शामिल रहेंगे | जबकि चौथे गेंदबाज की भूमिका में हार्दिक पांड्या खोज मौजूद रहेंगे|

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन – ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन – दशुन शानाका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नान्डो , सदीरा समरविक्रमा,कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, असेन बंडारा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मंदुशंका |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!