किसान व उसके बेटे को अगवा कर जमीन की रजिस्ट्री कराई
लखपेड़ा में किसान की 16694.82 वर्ग फुट जमीन का मामला – राजधानी पिकनिक सिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित चार पर पर केस माई सिटी रिपोर्ट लखनऊ गोसाईगंज के सिफत नगर निवासी किसान मुनेश्वर व उनके बेटे आशुतोष को अगवा कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली |
पीड़ित ने शनिवार को तहरीर दी | पुलिस ने राजधानी पिकनिक सिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित तीन नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है | प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे के मुताबिक मुनेश्वर की लखपेड़ा में 16694.82 वर्ग फुट जमीन है इस पर गोमती नगर विस्तार सेक्टर-4 स्थित रियल स्टेट कंपनी राजधानी पिकनिक, साथी गोमती नगर विकासखंड-5 निवासी सुनील कुमार सिंह, गोसाईगंज स्थित अमेठी जलौदीनगर सतीश कुमार की नजर थी जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे थे इनकार करने पर तीनों ने अगवा करने की साजिश रची |
मोरेश्वर के मुताबिक 1 मार्च की सुबह करीब 8:00 बजे शोएब सुनील सतीस व एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे हैं उस असलहा दिखा कर अगवा कर लिया कुछ देर बाद उसे बताया कि बेटे आशुतोषको भी अगवाह कर लिया है अगर मोहनलालगंज तहसील पहुँच कर रजिस्ट्री नहीं करोगे तो बेटे को गोली मर देंगे | आरोपी उसे तहसील ले गए और जमीन की रजिस्ट्री कराली | पीड़ित का आरोप है कि दस्तावेज में आरोपियों ने 1600000 रुपए देने की बात कही लेकिन ₹1 भी नहीं दिया आरोप है कि आरोपियों ने रजिस्ट्री के लिए कई जाली दस्तावेज भी तैयार किए थे | मामले की जांच एसपी गोसाईगंज कर रहे हैं |