यूपी में क्लीन स्वीप करने के इरादे से बीजेपी काफी सोच विचार करके उम्मीदवारों का चयन कर रही है. अपने कोटे की 63 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. वहीं कई सीटों पर अभी घोषणा होना बाकी है. रायबरेली, मैनपुरी में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इसलिए पार्टी इस बार इन सीटों को लेकर गहन मंथन में जुटी है. पार्टी ने इस बार 9 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं और नए चेहरे पर दांव लगाया है. वहीं बृजभूषण और रीता बहुगुणा जोशी के टिकट पर सस्पेंस बरकरार है.

त्तर प्रदेश में बीजेपी अपने कोटे की 75 लोकसभा सीटों में से 63 सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी ने अभी तक अपने 9 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं. पार्टी ने एक दर्जन सीट पर अभी पत्ते नहीं खोले हैं, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह से लेकर रीता बहुगणा जोशी जैसे दिग्गज नेताओं की सीट पर सस्पेंस बना हुआ है. इतना ही नहीं बीजेपी ने कांग्रेस की मजबूत गढ़ रायबरेली और मुलायम परिवार की परंपरागत सीट मैनपुरी सीट पर नाम तय नहीं कर सकी है.
बता दें कि यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 75 सीटें बीजेपी ने अपने पास रखी हैं जबकि पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी हैं. इनमें बिजनौर और बागपत सीट आरएलडी को दी तो मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज सीट अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है. वहीं, घोसी सीट पर सुभासपा चुनाव लड़ रही है. बीजेपी अपने कोटे की 75 सीटों में 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि एक दर्जन सीट पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
बीजेपी ने अभी भी 12 सीट नहीं खोले पत्ते
बीजेपी ने यूपी की जिन एक दर्जन सीटों पर अभी पत्ते नहीं खोले है, जिसमें रायबरेली, मछलीशहर, कैसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी और फिरोजाबाद सीट है. इन एक दर्जन सीट में से तीन सीट पर विपक्ष का कब्जा है तो 9 सीटें बीजेपी के पास है. बीजेपी की नजर 2024 में क्लीन स्वीप करने पर है, जिसके चलते काफी मंथन के बात टिकट तय किए जा रहे हैं. बलिया और फूलपुर सीट पर भी मामला फंसा हुआ है.