Monday, October 6, 2025
0 0
Homeराजनीतिडांस के दौरान कांग्रेस नेता ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होते...

डांस के दौरान कांग्रेस नेता ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

डांस के दौरान कांग्रेस नेता ने की जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

Read Time:2 Minute, 55 Second

डांस के दौरान कांग्रेस नेता ने की जमकर फायरिंग वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कांग्रेस MLA सुनील सराफ ने नववर्ष के जश्न में कानून की धज्जियां उड़ाई | ‘ मैं हूं डॉन’ गाना बजाते हैं MLA सुनील स्टेज पर छोड़ गए और रिवाल्वर निकालकर गोलीबारी की डांस करने लग गए |MLA के डांस एवं गोलीबारी का वीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है |

वही यह वीडियो 1 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है | जहां एमएलए अपने गृह कस्बे में आयोजित नववर्ष के जश्न में पहुंचे थे | वही हवाई फायरिंग करते दिखाई दिए | मामले की खबर प्राप्त होने पर पुलिस ने इसमें विधायक मुकदमा दर्ज कर लिया है |

गौरतलब है कि सुनील सराफ कोतमा विधायक सीट से MLA हैं | इनका विवादों से पुराना नाता रहा है | कुछ महीने पहले उनके खिलाफ एक महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़ एवं अभद्र बर्ताव करने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ था | महिला ने शिकायत की थी कि उसके पास की बर्थ पर यात्रा कर रहे एमएलए ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्र बर्ताव किया | वही इस मामले को लेकर एमएलए सुनील ने कहा था कि यह पूरी तरह से षड्यंत्र है | ट्रेन की बर्थ को लेकर विवाद था तो चरित पर सवार के उठा रहे हैं | कांग्रेस एमएलए सुनील ने कहा कि बहन अगर ऐसा कर रही है तो यह पाप है |

हम हमेशा सफर करते हैं उन्होंने कहा था कि हम विधायक हैं तथा 50 वर्ष की उम्र हो गई है अब यह करेंगे? कटनी से ट्रेन में सवार हुआ था 200 किलोमीटर का सफर तय किया था कि भूख लग गई | उन्होंने कहा कि एमएलए सिद्धार्थ कुशवाहा मिल गए महिला ने कहा कि लाइट मत जाइएगा बच्चा है तो हमने छोटी वाली लाइट के प्रकाश में ही खाना खाया | आगे बोला कि स्टाफ से भी पूछा जा सकता है| दरवाजा बार-बार टकरा रहा था क्योंकि उसमें क्लिक नहीं थी उन्होंने बोला कि इस कारण बच्चा बार-बार जाग रहा था एमएलए सिद्धार्थ ने केवल इतना पूछा था कि आपकी बर्थ कौन सी है? क्योंकि वह उनकी बर्थ पर लेटी हुई थी क्या अपराध है?

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!